चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच जारी

क्रू मेंबर को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें लिखा था- डू नॉट लैंड बॉम्बे, यू लैंड बॉम्‍ब ब्लास्ट. इसके बाद दहशत फैल गई. क्रू ने तुरंत पायलट को सूचित किया, जिसने संदेश को मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक

चेन्‍नई से मुंबई के लिए जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. जिसके बाद शनिवार सुबह तकरीबन 8:40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी सिचुएशन डिक्लेअर की गई. दरअसल क्रू मेंबर को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें लिखा था- डू नॉट लैंड बॉम्बे, यू लैंड बॉम्‍ब ब्लास्ट. इसके बाद दहशत फैल गई. क्रू ने तुरंत पायलट को सूचित किया, जिसने संदेश को मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंचाया.

हालांकि फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर गई है और यात्रियों को आइसोलेशन बे में उतारा जा रहा है. इंडिगो ने बयान में कहा कि चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5314 को बम की धमकी मिली थी. मुंबई में उतरने पर, क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया. सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके हैं. विमान की अभी जांच चल रही है.

सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई