दिल्ली के बाद अब लखनऊ, कई स्कूलों को पहुंचा बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल

पुलिस ने लखनऊ के उन तमाम स्कूलों को फिलहाल खाली करवा लिया है, जिनके प्रिंसिपल के पास धमकी भरा ईमेल आया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ईमेल भेजा कहां से गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ के स्कूलों को मिली धमकी (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

दिल्ली के बाद अब लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह धमकी ईमेल भेजकर दी गई है. लखनऊ के जिन स्कूलों को ये धमकी भरा ईमेल मिला है उनमें शामिल हैं गोमतीनगर के विराम खंड स्थित विगब्यौर स्कूल, विभूतिखंड के सेंट मैरी स्कूल और पीजीआई के एलपीएस स्कूल. पुलिस फिहला इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि स्कूलों को यह धमकी भरा मेल भेजने से एक दिन पहले ही देश के कई एयरपोर्ट्स को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

लखनऊ में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता इन स्कूलों में जांच के लिए पहुंच गया है. फिलहाल इन तमाम स्कूलों को खाली करा लिया गया है. पुलिस की अभी तक की जांच में इन स्कूलों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में भी बम होने की सूचना भी ऐसे ही ईमेल के माध्यम से दी गई थी. उस दौरान दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य जगहों की पुलिस ने उन स्कूलों को खाली करवाकर जांच की थी, लेकिन स्कूलों की जांच के दौरान पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला है. बाद में दिल्ली पुलिस समेत नोएडा पुलिस ने उस ईमेल को फर्जी ईमेल बताया था. 

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कई स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने कहा था कि सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इस बीच डीसीपी कंट्रोल अहमदाबाद सिटी (DCP Control Ahmedabad City) ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बढ़ा-चढ़ाकर कहने की जरूरत नहीं है...5 से 6 स्कूलों को मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई है. हम जांच कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Trump-Zelensky Meet: जेलेंस्की से मिलने के बाद ट्रंप ने कहा- पुतिन भी युध्द खत्म करना चाहते हैं