झारखंड (Jharkhand) के धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच बदमाशों ने बम धमाके से रेल की पटरी को उड़ा दिया. यह घटना रात करीब 12:50 की है. बम धमाके के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ ही पटरी टूटने की वजह से डीजल लोकोमोटिव के दो पहिये पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा कारणों से इस मार्ग पर फिलहाल आवाजाही को रोक दिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुका है. रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है, जिसके कारण यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
माओवादियों को हथियार सप्लाई के आरोप में CRPF जवान समेत तीन गिरफ्तार
दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही हैं. ट्रेनों का परिचालन फिर से सुचारू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
रेलवे ट्रैक पर बम धमाके की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. धनबाद मंडल के उच्चाधिकारी, रेल सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.
एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, उसकी पत्नी समेत 6 नक्सलियों से पूछताछ