बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, ये हैं अन्य कार्यक्रम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अयोध्या दौरे (Amitabh Bacchchan Ayodhya Visit) पर हैं. उन्होंने रामलला के दरबार में जाकर आज दर्शन-पूजन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामलला के दर पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अयोध्या (Amitabh Bachchan) पहुंचकर रामलला के दर्शन किए.यहां पर  रामलला के दर्शन के बाद उनके अन्य कार्यक्रम भी हैं. अमिताभ बच्चन अयोध्या नें एक ज्वेलरी शोरुम का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या के कमिश्नर से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन अयोध्या में हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और रामलला के दरबार में जाकर माथा टेका.

ये भी पढ़ें-अयोध्या : राम मंदिर से सामने आई 'सितारों' की सेल्‍फी, तस्‍वीरों में देखिए 'प्राण प्रतिष्‍ठा' की खुशी

कल्याण ज्वेलरी शोरुम का करेंगे उद्घाटन

राम जन्मभूमि परिसर से वह सीधा अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पर जाएंगे, जहां पर वह दोपहर करीब 3 बजे तक रुकेंगे.अमिताभ बच्चन दोपहर को 3:30 से 4 बजे तक अयोध्या के सिविल लाइंस में में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करेंगे. यहां से शाम 5 बजे वह सीधे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाकर अयोध्या से वापसी करेंगे.बता दें कि अमिताभ बच्चन राम मंदिर बनने के बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे अमिताभ बच्चन

 इससे पहले अमिताभ बच्चन अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई से अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान अमिताभ मंदिर परिसर में अभिनेता अरुण गोविल के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे. बता दें कि अरुण गोविल ने 1987 के टीवी धारावाहिक ‘रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India