झारखंड :12 टुकड़ों में मिली आदिवासी महिला की लाश, पति हिरासत में

पुलिस के मुताबिक, शरीर के कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं. पुलिस ने कहा कि लापता शरीर के अंगों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता आरोपी की दूसरी पत्नी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साहेबगंज में रविवार को एक 22 वर्षीय आदिवासी महिला का शव 12 टुकड़ों में मिला.
साहिबगंज:

झारखंड के साहेबगंज में रविवार को एक 22 वर्षीय आदिवासी महिला का शव 12 टुकड़ों में मिला.

पुलिस ने पीड़िता के पति को आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान दिलदार अंसारी के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, शरीर के कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं. पुलिस ने कहा कि लापता शरीर के अंगों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता आरोपी की दूसरी पत्नी थी.

आपको बता दें कि इस तरह के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. हत्या के बाद सजा से बचने के लिए हत्यारे शव को टुकड़ों में काट दे रहे हैं. दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड तो काफी चर्चा में रहा था लेकिन ऐसी कई घटनाएं आईं हैं. 19 अक्टूबर को गुरुग्राम के इफको चौक पर भी एक सूटकेस में महिला का कटा हुआ शव मिला था. 

यह भी पढ़ें-

"हर साल कई मारे गए...": ऑनर किलिंग, नैतिकता, व्यभिचार और संविधान पर CJI ने दिया बेबाक भाषण
‘मोरमुगाओ' को क्यों बताया जा रहा भारत निर्मित सबसे घातक युद्धपोत? नौसेना की बड़ी तैयारी जान होगा गर्व
परमाणु बम की धमकी के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने अपने देश को बताया "जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र"

Featured Video Of The Day
Nithari Serial Killings: निठारी कांड का गुनहगार कौन? NDTV पर बड़ा खुलासा | NDTV Exclusive Report