UP के हरदोई में खूनी संघर्ष, गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत, दूसरे पक्ष से 4 घायल

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा गांव का है. बताया जाता है कि यहां के निवासी शिवकुमार उर्फ बाबू राठौर व गांव के ही गुड्डू सिंह के बीच विवाद चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पीड़ित परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए.

उत्तर प्रदेश के हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष में गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा गांव का है. बताया जाता है कि यहां के निवासी शिवकुमार उर्फ बाबू राठौर व गांव के ही गुड्डू सिंह के बीच विवाद चल रहा है. कल देर रात शिवकुमार उर्फ बाबू की गांव के ही गुड्डू से कुछ कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में गोली चल गई, जिससे बाबू (45) और उसके 23 वर्षीय पुत्र लकी की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से गुड्डू सिंह समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इसी को लेकर कुछ कहासुनी बुधवार को हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंच घटना के कारणों की जानकारी ली और घायलों से भी मिले. एसपी ने बताया कि मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

VIDEO : एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, Sink के साथ पहुंचे Twitter ऑफिस

छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें

'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें' : दीवाली रिसेप्शन में बोले ऋषि सुनक 

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया