लहू और पानी साथ नहीं बहेगा... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निकल रही तिरंगा यात्रा, देखें VIDEOS

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है. दिल्‍ली में भी बड़ी संख्‍या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देशभर में आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं.
नई दिल्‍ली :

देशभर में 13 से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसका उद्देश्‍य 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को दर्शाना है. दिल्‍ली में मंगलवार को 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' निकाली गई. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्‍वराज ने कहा कि यह मोदी का नया भारत है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लहू और पानी एक साथ नहीं बहेगा. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जब तक आतंकियों का खत्मा नहीं होगा तब तक ये ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और पाकिस्तानी इसी तरह से तबाह होता रहेगा. 

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज हम सभी यहां इंडिया गेट पर आए हैं. हम यहां ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपनी सेना को धन्यवाद कहने आए हैं. ऑपरेशन सिंदूर न्याय का नया संकल्प है. यह मोदी का नया भारत है... लहू और पानी एक साथ नहीं बहेगा..."

Advertisement

देश पूरी तरह से एकजुट है: वर्मा 

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "सेना के समर्थन में आज दिल्ली के लोग बाहर आए हैं, यह बात स्पष्ट है कि देश पूरी तरीके से एकजुट है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत पहले हमला करेगा नहीं, लेकिन अगर कोई हमारे ऊपर हमला करेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं... अगर पाकिस्तान के तरफ से कोई भी हमला होगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे."

Advertisement
Advertisement

दुश्‍मन के ठिकानों में घुसकर मारने का काम किया: सिरसा

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "भारत के सैनिकों के शौर्य की ये बात है चाहे थल सेना हो, चाहे जल सेना हो या चाहे वायु सेना हो दुश्मनों के ठिकानों पर घुसकर मारने का काम उनका है और मिट्टी में मिलाने का काम जो पीएम ने कहा था कि मैं देश को झुकने नहीं दूंगा, जब समय आया तो पीएम मोदी ने बताया कि देश को झुकने नहीं देंगे और आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम किया गया है, जब तक आतंकी का खत्मा नहीं होगा तब तक ये ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और पाकिस्तानी इसी तरह से तबाह होता रहेगा."

Advertisement

यह भारत की वीर सेना की विजय: चुग 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी खुद वॉर एरिया आदमपुर पहुंचे और उन्होंने भारत के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है. पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है और निश्चित रूप से आज पूरा विश्व भारत की सेना का पराक्रम देख रहा है... यह भारत की वीर सेना की विजय है... आज सभी सड़क पर भारतीय बनकर उतरे हैं..."

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article