रेलवे स्टेशन पर अब से वीडियो बनाना और फोटो खींचना मना... रेलवे ने ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स के लिए जारी किया आदेश

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं. अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी’’: पूर्वी रेलवे
कोलकाता:

पूर्वी रेलवे ने सभी ‘ब्लॉगर' और ‘यूट्यूबर' से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की ना तो विस्तृत फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके. पूर्वी रेलवे के अधिकारियों की यह अपील हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं. अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है.'' अधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग' बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें. सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: Reels पर बयान, मचा घमासान... NDTV पर साध्वी ऋतंभरा ने दिए जवाब