राहुल गांधी के पलटवार पर BJP का OBC कार्ड, पूछा-क्या कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति हो रही है?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आदर्श, 2G, कोयला, हेलीकाप्टर घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ. राहुल गांधी को जनता वोट नहीं देती है तो हम क्या करें?

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी के आरोपों पर ओबीसी कार्ड चला.
पटना:

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी के आरोपों पर ओबीसी कार्ड चला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला. राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है. आज उन्होंने कहा कि 'मैं सोच समझ कर बोलता हूं' मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था, वो सोच समझ कर बोला था. राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है. राहुल गांधी नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं.

गाली देने का अधिकार नहीं
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने सजा के बाद स्टे क्यों नहीं लिया? अब तक 32 नेताओं की संसद सदस्यता जा चुकी है. इनमें से 6 भाजपा के हैं. राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है. राहुल गांधी ने विदेश में भी भारत का अपमान किया है. राहुल गांधी झूठ और बेबुनियाद बात करते हैं.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आलोचना कीजिए पर गाली देने का हक नहीं आपको नहीं है. राहुल गांधी को किसी को गाली देने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी जी अगर आपको गाली देने का अधिकार है तो पीड़ित को कोर्ट जाने का अधिकार है. कोर्ट ने राहुल से कहा कि आप माफ़ी मांगो तो उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी. इसलिए सजा हुई. राहुल गांधी के खिलाफ और कई मामले चल रहे हैं. 

Advertisement

क्या हटाने की साजिश चल रही है?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर सोच-समझ कर बोला है तो क्या सोचकर पिछड़ी समाज का अपमान किया? भाजपा पूरे देश में उनके खिलाफ आंदोलन करेगी. कांग्रेस में बड़े बड़े वकील हैं. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाकर स्टे क्यों नहीं लिया? पवन खेड़ा के लिए जब 24 घंटे के अंदर स्टे लिया तो इनके मामले में क्यों नहीं? राहुल गांधी से पहले 32 लोग अयोग्य ठहराए गए हैं. उसमे भाजपा के नेता भी हैं. कांग्रेस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत क्यों नहीं गई? क्या कांग्रेस में कोई अंदरूनी राजनीति हो रही है? क्या राहुल गांधी को हटाने की साजिश चल रही है?

Advertisement

जनता वोट नहीं देती है तो हम क्या करें?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल को जबरन बलिदानी दिखाने की कोशिश हो रही है.जब कांग्रेस के पक्ष में फैसला आता है तो कांग्रेस को सब ठीक लगता है और विपक्ष में आये तो सवाल खड़ा करते हैं. अपने लंदन वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने आज फिर झूठ बोला है. झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत बन गई है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं और चीन की तारीफ करते हैं.  पुलवामा हमले पर सवाल खड़ा करते हैं. चीन से अपने ट्रस्ट के लिए पैसा लेते हैं. पेगासस मामले पर राहुल गांधी को जब फ़ोन जांच के लिए देने के लिए बोला तो उन्होंने नहीं दिया. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और उनकी माता जी बेल पर बाहर हैं. आदर्श, 2G, कोयला, हेलीकाप्टर घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ. राहुल गांधी को जनता वोट नहीं देती है तो हम क्या करें?

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"अपनी और दूसरों की सुरक्षा में अंतर...": ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव पर एस जयशंकर
भारत के अनुरोध के बावजूद करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article