गोपाल इटालिया के साथ हो रहे अन्याय के पीछे बीजेपी की बदला लेने की नीयत : संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा- यह गोपाल इटालिया के खिलाफ राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) की जांच नहीं है, यह पाटीदारों के खिलाफ भाजपा की नफरत है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
'आप' के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि आप गुजरात में हार जाएंगे.
नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) की आम आदमी पार्टी (AAP) इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की गिरफ्तारी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने कहा कि, भाजपा (BJP) गुजरात में पाटीदार समुदाय से नफरत करती है. पटेल समुदाय के अपमान की यह पहली घटना नहीं है, उन्होंने हर मौके पर ऐसा किया है. उनका पटेल समुदाय को निशाना बनाने का इतिहास रहा है. आज गुजरात में हार के डर से एक युवा नेता के खिलाफ वीडियो बना रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि, इटालिया के साथ हो रहे अन्याय को पूरा गुजरात देख रहा है. ऐसा बदला लेने की नीयत से किया गया है. बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पटेल समुदाय साथ आएगा. आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि आप गुजरात में हार जाएंगे. यह राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) की जांच नहीं है. यह पाटीदारों के खिलाफ भाजपा की नफरत है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने गुजरात की AAP इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को आज हिरासत में ले लिया है. गोपाल इटालिया राष्‍ट्रीय महिला आयोग के समन पर आयोग के दफ्तर पहुंचे थे. वहां पर पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने पर दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर रहे हैं उन्हें स्कूल चलाना नहीं आता. 27 साल में भी स्कूल नहीं ठीक कर पाए, गोपाल इटालिया उस पार्टी से आते हैं जो स्कूलों को अच्छा बना रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा के आए गोपाल इटालिया ने इससे पहले आरोप लगाया था कि राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष उन्‍हें जेल में डालने की धमकी दे रही हैं. इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है, मुझे धमका रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय पहुंचे इटालिया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी. ट्वीट में इटालिया ने लिखा था, "राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं. मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है? बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में. इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है. मुझे धमका रहे हैं."

Advertisement

इटालिया के इस ट्वीट पर AAP संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "पूरी बीजेपी, गोपाल इटालिया के पीछे क्‍यों पड़ी हुई है. "

Advertisement

इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, 'आम आदमी पार्टी के बदमाश मेरे दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं.' इस ट्वीट में रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रेखा शर्मा ने कहा, "हमने उन्हें समन किया था लेकिन उनके साथ-साथ AAP  के बहुत सारे वर्कर टोपी बैनर के साथ आए. इन लोगों ने हमारे ऑफिस के गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की. बाद में हमने पुलिस को बुलाकर इसकी जानकारी दी. वे गेट और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकते थे. यहां आकर भी यह लोग ट्वीट कर रहे हैं जिससे लोग इंस्टिगेट होकर यहां पहुंचें और लॉ एंड आर्डर खराब हो. जो इनका मौखिक बयान है और इनका जो रिटर्न स्टेटमेंट है वह मैच नहीं कर रहा है. यह प्रॉपर जवाब नहीं दे रहे. हमने पुलिस को भी कहा है कि इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए यह लॉ एंड आर्डर खराब करने की कोशिश कर रहे थे. मुझे अपनी जीवन पर खतरा लग रहा था. यह 100-150  लोग इकट्ठा करके धक्कामुक्की कर रहे थे. ये किस प्रकार के नेता हैं. इनको क्यों जरूरत थी झूठ बोलने की."

गौरतलब है कि बीजेपी ने कुछ दिनों पहले, गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर है. दूसरी ओर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को नोटिस भेजा था और 13 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया था.

दिल्ली पुलिस के हिरासत में AAP नेता गोपाल इटालिया

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article