‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ पर जनता ने लगाई मुहर', BJP की ऐतिहासिक जीत पर CM योगी

आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि विपक्षी गठबंधन की ‘लूट और झूठ' की राजनीति खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि यह जीत 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' पर जनता जनार्दन की मुहर है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.

आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है.”

उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है. उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है. साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है.”

आदित्यनाथ ने कहा, “ यह प्रचंड जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है. जनता का दृढ़ विश्वास है कि उनकी नीतियां और निर्णय राष्ट्र और समाज के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हैं और इस चुनाव के माध्यम से इस विश्वास की पुष्टि हुई है.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत को ‘विजयोत्सव' करार दिया.

उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा गठबंधन ने नौ विधानसभा सीट में से सात पर जीत दर्ज की और 52 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने पार्टी को वोट दिया.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी भाजपा 131 सीट, शिवसेना शिंदे गुट 55 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की 40 सीट के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 226 सीट पर जीत हासिल कर ली है. आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को खारिज कर रही है.

उन्होंने कहा, “इसलिए हम कह रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे' और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.' जनता ने राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना जनादेश दिया है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में भी हमें प्रचंड, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है. यह राम और राष्ट्र के आराधक प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व पर नये महाराष्ट्र के विश्वास की मुहर है. यह छत्रपति शिवाजी के आदर्शों की विजय है. बाबा साहेब का अपमान करने वालों की पराजय है.”

उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को जितनी सीट मिली हैं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को कुल मिलाकर भी उतनी सीट नहीं मिलीं. मुख्यमंत्री योगी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि मतदान के दौरान सपा के अनर्गल प्रलाप का जनता ने करारा जवाब दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुंदरकी में भाजपा सवा लाख वोटों से जीत रही है और सपा की जमानत जब्त हो रही है, यह राष्ट्रवाद की जीत है. मुख्यमंत्री ने सभी समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विजयी उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई दी. आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत इस सफलता को हासिल करने में सहायक रही है.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Old And Used Car Selling पर 18% GST पर Nirmala Sitharama हुईं Troll! लेकिन असली सच क्या है? समझिए