मणिपुर में BJP के सहयोगी दल ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने का किया ऐलान

कूकी पीपुल्स अलायंस, जिसके दो विधायक हैं, ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे पत्र में समर्थन वापस लेने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुवाहाटी:

पूर्वोत्तर राज्य में तीन महीने से अधिक समय से जारी हिंसा के बीच मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार के एक सहयोगी दल ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया. कूकी पीपुल्स अलायंस, जिसके दो विधायक हैं, ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे पत्र में समर्थन वापस लेने की घोषणा की. हालांकि इस कदम से मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार को कोई खतरा होने की संभावना नहीं है. 

केपीए प्रमुख टोंगमांग हाओकिप ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि मौजूदा टकराव पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की मौजूदा सरकार को उनकी पार्टी की तरफ से दिया जा रहा समर्थन खत्म होता है. केपीए मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेती है. बताते चलें कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर एन बीरेन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढें:-

Featured Video Of The Day
Virat Kohli News: Rohit Sharma के बाद विराट कोहली के Retirement की खबर...Team India में सब ठीक नहीं?
Topics mentioned in this article