"चुनाव के बाद BJP को मेरे पास आना होगा", JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी का बयान

कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश की स्थिति में अपनी पार्टी के निर्णायक कारक के रूप में उभरने की संभावना का संकेत देते हुए जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भाजपा को उनके पास आना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश की स्थिति में अपनी पार्टी के निर्णायक कारक के रूप में उभरने की संभावना का संकेत देते हुए जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भाजपा को उनके पास आना होगा. कुमारस्वामी चुनाव के लिए जद (एस) के 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘2023 में आपको (भाजपा को) जद (एस) के पास आना होगा. सावधान रहें. भाजपा के लिए टिकना आसान नहीं है. मैंने भाजपा को राज्य से बाहर फेंकने का फैसला किया है. मुझे आपसे सीखने की जरूरत नहीं है.''

वह संतोष की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें जद (एस) की ‘‘पारिवारिक राजनीति'' पर कटाक्ष किया गया था.हालांकि, बाद में यह कहते हुए कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि लोग ‘कन्नडिगों के लिए और कन्नडिगों द्वारा' सरकार लाना चाहते हैं, कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि उनका मतलब सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने से नहीं था.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जब जद (एस) की स्वतंत्र सरकार बनेगी तो भाजपा नेताओं को काम करवाने के लिए मेरे पास आना होगा. मैं लुटेरों के साथ सरकार क्यों बनाऊं?'

ये भी पढ़ें-

  1. "महिला विरोधी गुंडे..": कांग्रेस नेता के "लटके-झटके" वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार
  2. EXCLUSIVE: तवांग में झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन, लड़ाकू विमानों से नज़र रख रहा चीन
  3. कर्नाटक: चौथी क्लास के छात्र को टीचर ने फावड़ा मारा, पहली मंजिल से धक्का देने से मौत- पुलिस
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM: PM इन हिजाब की डिमांड, Faiz Khan ने Debate में Rashidi को धोया!
Topics mentioned in this article