विकल्प नहीं होने के कारण सत्ता में है BJP : पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को अन्य विपक्षी खेमों के साथ वैकल्पिक ताकत बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ममता बनर्जी ने कहा, उचित विकल्प नहीं होने के कारण BJP सत्ता में है
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन लोगों को एक उचित विकल्प मिल जाएगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा.बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को अन्य विपक्षी खेमों के साथ वैकल्पिक ताकत बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए.उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा अब भी सत्ता में इसलिए है क्योंकि कोई विकल्प नहीं है. जिस दिन विकल्प मिल जाएगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा.''

पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पुन: निर्वाचित बनर्जी ने नई राज्य समिति का गठन किया जिसमें ज्यादातर उनके वफादार शामिल हैं. पार्टी में पुराने नेताओं और युवा नेताओं के बीच सत्ता को लेकर चल रहे कथित संघर्ष के बीच यह समिति गठित की गई है.टीएमसी सुप्रीमो ने सुब्रत बख्शी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और पार्थ चटर्जी को महासचिव पुन: नियुक्त किया. उन्होंने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और 19 प्रदेश महासचिवों समेत करीब 20 उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए. 

बैठक में टीएमसी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे और उन्हें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया. 

- ये भी पढ़ें -

* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
* 'हम झुकेंगे नहीं': शिवसेना पदाधिकारी के घर आयकर विभाग के छापेमारी पर आदित्य ठाकरे

Poll of Exit Polls : यूपी में BJP की हो सकती है वापसी, नतीजों पर बोले BJP और RLD नेता

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Protests में 'Death Penalty' का फरमान, Trump ने दी बड़ी धमकी | Iran Crisis । Khamenei
Topics mentioned in this article