BJP ने भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी का ‘एनिमेटेड’ वीडियो शेयर कर कसा तंज

वीडियो में, गोवा में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने, नेताओं के पार्टी छोड़ने और गुलाम नबी आजाद के साथ जाने और राजस्थान में (पार्टी के) अंदरूनी कलह सहित अन्य चीजों पर कटाक्ष किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यात्रा की शुरूआत होने के बाद से ही बीजेपी इस पर तंज कसती रही है.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधने के लिए रविवार को ट्विटर पर राहुल गांधी का एक ‘एनिमेशन' वीडियो साझा किया, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्तारूढ़ दल की हताशा को प्रदर्शित करता है. 

बीजेपी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राहुल का दो मिनट का एक ‘एनिमेशन' वीडियो साझा किया है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘शोले' फिल्म में (हास्य अभिनेता) असरानी के किरदार में चित्रित किया गया है.

वीडियो में, गोवा में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने, नेताओं के पार्टी छोड़ने और गुलाम नबी आजाद के साथ जाने और राजस्थान में (पार्टी के) अंदरूनी कलह सहित अन्य चीजों पर कटाक्ष किया गया है.

बीजेपी ने राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए ‘एनिमेशन' के साथ ट्वीट किया, ‘‘मम्मी ये दुःख खतम (खत्म) काहे (क्यों) नहीं होता है? खतम...टाटा…...गुडबाय!''

बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का मुकाबला करने के लिए बीजेपी का नया फार्मूला. हताशा और निराशा के कारण यह एनिमेशन जारी किया गया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो वीडियो साझा किया है उसे निंदनीय कहना कम होगा.'' यात्रा की शुरूआत होने के बाद से ही बीजेपी इस पर तंज कसती रही है, जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि वह (बीजेपी) इस पहल की सफलता से घबरा गई है, इसलिए ऐसा कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली में 27 साल के लड़के की मौत पर बवाल,साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश
-- भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में इस तरह करेंगे मतदान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR
Topics mentioned in this article