"मुझे मानसिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है", BJP प्रवक्ता ने AAP प्रवक्ता के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा

शहजाद पूनावाला ने कहा है कि इससे पहले मैंने AAP द्वारा लगातार नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष भी मामला उठाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है. बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि मेरे वकील नमित सक्सेना जी द्वारा आप प्रवक्ता को नोटिस भेजा गया है.लाइव टीवी डिबेट के दौरान भारतीय मुस्लिम समुदाय और मुझे बेहद आपत्तिजनक नफरत भड़काने वाले शब्द कहने पर आप के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता को आपराधिक मानहानि का नोटिस जारी किया गया है.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि उनके बयान से मुझे मानसिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है और लोगों में मेरे प्रति नफरत पैदा हुई है. उन्होंने लिखा है कि इससे पहले मैंने AAP द्वारा लगातार नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष मामला उठाया था.

 गौरतलब है कि हाल ही मानहानि के एक मामले में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाया था और उन्हें सजा सुनाई थी. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. 

ये भी पढ़ें-  

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?
Topics mentioned in this article