महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) पर भाजपा (BJP) नेता और पार्टी के प्रवक्ता राम कदम (Ram Kadam) ने बड़ा हमला किया है. राम कदम ने महाराष्ट्र की सरकार को अत्याचारी और दुराचारी बताया है. उनकी नाराजगी सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) जाने से रोके जाने के कारण है. राम कदम ने आरोप लगाया कि मंदिर जाने से रोकने के लिए उनके खार स्थित निवास पर पुलिस को भेजा गया. उन्होंने कहा कि भले ही वह हमें रोकने का दुस्साहस करें, लेकिन हम रुकेंगे नहीं. उन्होंने साफ कहा कि सिद्ध विनायक मंदिर जरूर जाएंगे.
राम कदम सिद्धि विनायक मंदिर नहीं जाने देने से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'महाराष्ट्र की अत्याचारी और दुराचारी सरकार ने पुलिस को अब हमारे घर भेजा है, गिरफ्तारी करने के लिए. क्या गुनाह है हमारा? सिद्धि विनायक मंदिर के द्वार पर हम दर्शन करने जा रहे हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'बीयर बार खोलने वाली सरकार मंदिर नहीं खोल रही है. क्या इस मांग को लेकर के हम मंदिर नहीं जा सकते है. हम नियमों का पालत करते हुए जा रहे हैं, लेकिन सरकार घर से हमारी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.'
राम कदम ने सरकार पर हिंदू विरोधी होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र सरकार को कह देना चाहते हैं कि अतीत में भी तुम्हारा हिंदू विरोध सारे देश ने देखा है, पालघर हत्याकांड में भी किस प्रकार का आपका रवैया रहा यह पूरे देश ने देखा.'
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के रोके जाने के बावजूद भी मंदिर जाने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'सिद्धि विनायक मंदिर जाने से आप हमें रोक नहीं सकते हैं.'
बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों को लगातार कम किया जा रहा है। हालांकि धार्मिक स्थलों को लेकर छूट नहीं दी गई है.