भाजपा नेता ने सिद्धि विनायक मंदिर जाने से रोकने का लगाया आरोप, बोले-सरकार बीयर बार खोल रही लेकिन मंदिर नहीं

महाराष्ट्र सरकार पर भाजपा नेता और पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने बड़ा हमला किया है. राम कदम ने महाराष्ट्र की सरकार को अत्याचारी और दुराचारी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राम कदम सिद्धि विनायक मंदिर नहीं जाने देने से काफी नाराज नजर आए. 
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) पर भाजपा (BJP) नेता और पार्टी के प्रवक्ता राम कदम (Ram Kadam) ने बड़ा हमला किया है. राम कदम ने महाराष्ट्र की सरकार को अत्याचारी और दुराचारी बताया है. उनकी नाराजगी सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) जाने से रोके जाने के कारण है. राम कदम ने आरोप लगाया कि मंदिर जाने से रोकने के लिए उनके खार स्थित निवास पर पुलिस को भेजा गया. उन्होंने कहा कि भले ही वह हमें रोकने का दुस्साहस करें, लेकिन हम रुकेंगे नहीं. उन्होंने साफ कहा कि सिद्ध विनायक मंदिर जरूर जाएंगे. 

राम कदम सिद्धि विनायक मंदिर नहीं जाने देने से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'महाराष्ट्र की अत्याचारी और दुराचारी सरकार ने पुलिस को अब हमारे घर भेजा है, गिरफ्तारी करने के लिए. क्या गुनाह है हमारा? सिद्धि विनायक मंदिर के द्वार पर हम दर्शन करने जा रहे हैं.'

"गृहमंत्री पद पर रहते हुए करवाई जा रही जांच निष्पक्ष होगी?" BJP प्रवक्ता राम कदम ने पूछे सवाल, मांगा इस्तीफा

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'बीयर बार खोलने वाली सरकार मंदिर नहीं खोल रही है. क्या इस मांग को लेकर के हम मंदिर नहीं जा सकते है. हम नियमों का पालत करते हुए जा रहे हैं, लेकिन सरकार घर से हमारी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.'

राम कदम ने सरकार पर हिंदू विरोधी होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र सरकार को कह देना चाहते हैं कि अतीत में भी तुम्हारा हिंदू विरोध सारे देश ने देखा है, पालघर हत्याकांड में भी किस प्रकार का आपका रवैया रहा यह पूरे देश ने देखा.'

महाराष्ट्र: "जो दोषी नेता-मंत्री हैं, वे कब हटेंगे?", 86 पुलिस अफसरों के तबादले पर बिफरे BJP प्रवक्ता

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के रोके जाने के बावजूद भी मंदिर जाने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'सिद्धि विनायक मंदिर जाने से आप हमें रोक नहीं सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों को लगातार कम किया जा रहा है। हालांकि धार्मिक स्थलों को लेकर छूट नहीं दी गई है. 

Topics mentioned in this article