कोलकाता की झुग्गियों में आग पर BJP को क्यों नजर आ रही 'फर्जी वोट' वाली साजिश?

मालवीय ने बृहस्पतिवार को एक पोस्ट में कहा, "अगर इस बात में कोई संदेह था कि न्यू टाउन के इको पार्क के पास घुनी झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग किसी की साजिश के तहत लगाई गई थी तो बस घुनी गांव के अंतर्गत आने वाले छह बूथों की एएसडी सूची को देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोलकाता के पास न्यू टाउन स्थित घुनी झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग मतदाता सूची की एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के बीच अवैध मतदाताओं को बचाने के लिए "प्रायोजित" थी. इस आरोप को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस ने खारिज कर दिया. भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने दावा किया कि घुनी गांव के अंतर्गत आने वाले छह बूथ की एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) सूची के आंकड़ों से बुधवार शाम को लगी आग के संबंध में गंभीर सवाल उठते हैं.

मालवीय ने बृहस्पतिवार को एक पोस्ट में कहा, "अगर इस बात में कोई संदेह था कि न्यू टाउन के इको पार्क के पास घुनी झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग किसी की साजिश के तहत लगाई गई थी तो बस घुनी गांव के अंतर्गत आने वाले छह बूथों की एएसडी सूची को देख लीजिए.

उन्होंने दावा किया कि सूची में लगभग 850 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें से लगभग 650 मुस्लिम थे और लगभग 450 मुस्लिम व्यक्तियों (जिनमें ज्यादातर युवा मतदाता थे) को "पता न चलने योग्य" के रूप में चिह्नित किया गया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर से एक "अवैध वोट बैंक" का पर्दाफाश हो रहा है और दावा किया कि मतदाता सूचियों की सफाई से राज्य का सत्तारूढ़ दल "घबरा गया" है.

एक दिन पहले आग लगने की घटना के बाद मालवीय ने आरोप लगाया था कि यह घटना एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी हुई थी. उन्होंने दावा किया था कि "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों को जारी किए जाने वाले नोटिस पर सुनवाई शुरू करने से कुछ दिन पहले घुनी झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई है."

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर शुरू होने के बाद से परित्यक्त झोपड़ियां सामने आयी हैं. मालवीय ने आरोप लगाया कि यह एक "खुला रहस्य" था कि बांग्लादेश के लोग इस क्षेत्र में बस गए थे. तृणमूल ने इन आरोपों को निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया.

Advertisement

तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के एसआईआर मसौदा मतदाता सूची ने भाजपा के उन दावों का भंडाफोड़ कर दिया है जिन्हें उन्होंने "पश्चिम बंगाल में एक करोड़ बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के होने का झूठ" बोला था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी भाजपा की आलोचना करते हुए उस पर "झूठा विमर्श" फैलाने का आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके चौधरी ने कहा, "निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा नेताओं का दावा सफेद झूठ था. अब वे अपने दावे को सही ठहराने के लिए नए-नए सिद्धांत फैला रहे हैं."

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को न्यू टाउन इलाके में इको पार्क के पास बनी झुग्गियों के एक समूह में आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad
Topics mentioned in this article