BJP शासित राज्य कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करें : जेपी नड्डा

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से COVID-19 के कारण अनाथ हो चुके बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना आरंभ करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से COVID-19 के कारण अनाथ हो चुके बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना आरंभ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 30 मई को होनी चाहिए क्योंकि उसी दिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के सात साल पूरे हो रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में नड्डा ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर सातवीं वर्षगांठ के मौके पर कोई समारोह का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए और उसकी जगह सरकारें कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकती हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना ने देश व समाज पर गहरी चोट पहुंचाई है और इसके चलते कुछ बच्चों ने अपने परिजनों को खो दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि ऐसे बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी सरकार की है और उसे इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए. नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि जरूरतों, परिस्थितियों ओर राज्यों की परंपरा के अनुसार वह योजना का मसौदा तैयार करें. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में राज्यों को जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे.

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखा खत, लॉकडाउन से लेकर वैक्सीनेशन तक... कांग्रेस के हर वार पर किया पलटवार

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अपने परिजनों को गंवा चुके बच्चों के साथ खड़ा होना और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सभी प्रकार की सहायता करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है...विचार है कि सभी भाजपा शासित राज्य एक साथ कार्यकम की शुरुआत करें जब केंद्र की भाजपा नीत सरकार के सत्ता में सात साल पूरे हों.''

Advertisement

BJP अध्‍यक्ष ने पार्टी सांसदों से मांगी कोरोना टीकाकरण सेंटरों और वहां की व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी

वर्तमान में भाजपा के 12 मुख्यमंत्री हैं, जो विभिन्न राज्यों में सत्ता की बागडोर संभाले हुए हैं. पिछले साल भी कोरोना के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से भाजपा ने मोदी सरकार की छठी वर्षगांठ व्यापक स्तर पर नहीं मनाया था. नड्डा ने कहा कि विश्व ने कोरोना जैसा संकट शताब्दी में नहीं आया है और इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना ने कई चुनौतियां पैदा की है और भारत मुस्तैदी से इनका सामना कर रहा है.

Advertisement

VIDEO: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोनावायरस से संक्रमित

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV- Amar Ujala Conclave में CM Yogi ने दिया भाषण, समझाई शासन में लोकतंत्र की अहमियत | UP CM