बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, यूपी से सात उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या प्रत्याशी, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक की सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तर प्रदेश में सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
नई दिल्ली:

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हैं. बीजेपी ने यूपी के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस बार बिहार से सुशील मोदी राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं हैं. 

बीजेपी की लिस्ट में जातीय समीकरण साधने की कोशिश साफ झलक रही है. आरपीएन सिंह कुर्मी बिरादरी से आते हैं. वे कुशीनगर से सांसद रहे हैं. सिंह कांग्रेस से बीजेपी में आए थे. 

सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और ब्राह्मण हैं. अमरपाल मौर्या यूपी बीजेपी के महामंत्री हैं और मौर्या (कोइरी) समाज से हैं. संगीता बलवंत गाजीपुर से विधायक और पूर्व मंत्री रही हैं. वे निषाद समाज की महिला नेता हैं. तेजपाल सिंह जाट बिरादरी के हैं और पूर्व सांसद हैं. साधना सिंह विधायक रही हैं और राजपूत हैं. नवीन जैन आगरा के सांसद रहे हैं और जैन समुदाय से हैं.

बड़ी खबर है कि बिहार से सुशील मोदी को इस बार टिकट नहीं मिला है. बिहार से भीम सिंह को टिकट दिया गया है, जो कि अति पिछड़े समुदाय से आते हैं. इसके अलावा बिहार से डॉ धर्मशीला गुप्ता को टिकट दिया गया है.

बिहार के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्यसभा उम्मीदवारों को बधाई दी है.  

Advertisement

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. हरियाणा की एक सीट पर सुभाष बराला प्रत्याशी बनाए गए हैं. कर्नाटक की एक सीट पर नारायणा कृष्णासा भांडगे बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article