बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की यात्रा को ‘भारत तोड़ो अन्याय यात्रा’ बताया

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि खरगे ने शुक्रवार को संसद में एक घंटे से अधिक समय तक भाषण दिया, लेकिन अपनी पार्टी के सांसद के बयान का कोई संदर्भ नहीं दिया जो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) के भाई भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धर्मशाला:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को ‘भारत तोड़ो अन्याय' यात्रा करार दिया. उन्होंने कथित तौर पर नए देश की मांग करने वाली सांसद डी के सुरेश की टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया. नड्डा ने कहा, ‘‘तीन दिन पहले कांग्रेस नेता और सांसद डी के सुरेश ने कहा कि दक्षिण भारत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में अधिक योगदान देता है, लेकिन जीएसटी का बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में खर्च किया जाता है, जो एक अन्याय है और कहा कि वह आने वाले समय में एक अलग देश की मांग करेंगे.''

उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनके बयान की निंदा क्यों नहीं की.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि खरगे ने शुक्रवार को संसद में एक घंटे से अधिक समय तक भाषण दिया, लेकिन अपनी पार्टी के सांसद के बयान का कोई संदर्भ नहीं दिया जो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) के भाई भी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहा है जबकि हमारा मानना ​​है कि देश में चार जातियां हैं- गरीब, महिलाएं, युवा और किसान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई गई हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को घोटाले से सफलता की तरफ और खेल से अंतरिक्ष तक ले जाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि 500 ​​वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का उद्घाटन किया गया और अनुच्छेद 370 (संविधान का) को निरस्त कर दिया गया है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज सेना को दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने की आजादी है. भारत, जो आर्थिक रूप से कमजोर देश था, अब दुनिया के शीर्ष पांच आर्थिक रूप से मजबूत देशों में है.

Advertisement

राज्य में विकास को ठप करने के लिए कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि कुल 620 सरकारी कार्यालयों, 19 डिग्री कॉलेजों और 286 स्कूलों की अधिसूचनाएं वापस ले ली गई हैं. उन्होंने कहा कि ‘हिम केयर कार्ड' का सम्मान नहीं किया जा रहा है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों को 200 करोड़ रुपये अभी भी दिए जाने हैं.

केंद्र से मदद नहीं मिलने की बात कहने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कटाक्ष करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच बारिश से जुड़ी आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश को 1782 करोड़ रुपये दिए हैं, इसके अलावा 11,000 अतिरिक्त घर बनाने की अनुमति भी दी है.

ये भी पढे़ें- तेलंगाना : कविता ने योजना की शुरुआत के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर सरकार पर निशाना साधा

ये भी पढे़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कभी प्राथमिकता नहीं, कोई लक्ष्य नहीं: केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News
Topics mentioned in this article