भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

राज्य विधानसभा में भाजपा को मिले जोरदार बहुमत के कारण शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय है. दुबे की तरह वह भी ब्राह्मण समुदाय से हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दिनेश शर्मा उपमुख्‍यमंत्री रहे थे. (फाइल)
नई दिल्ली :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रदेश में 15 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया है. यह उपचुनाव 15 सितंबर को होगा. राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है और उपचुनाव आवश्यक हो गया है. दुबे भाजपा से ही राज्यसभा सदस्य थे. इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2026 तक है. 

राज्य विधानसभा में भाजपा को मिले जोरदार बहुमत के कारण शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय है. दुबे की तरह वह भी ब्राह्मण समुदाय से हैं. 

शर्मा 2017-22 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक थे. 

ये भी पढ़ें :

* CM योगी ने गोरखपुर को दी 195 विकास परियोजनाओं की सौगात, 629 करोड़ रुपये की आएगी लागत
* उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ 'फोन घुमाओ अभियान', बिजली बिल समय पर जमा कराने का किया जा रहा आग्रह
* यूपी : शिक्षक ने छात्रा की गरीबी और निचली जात से होने पर की टिप्पणी, बच्ची की आत्महत्या -पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!