लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर बिफरे सांसद रामकृपाल यादव, बोले-असामाजिक तत्‍व भी ऐसा बर्ताव नहीं करते जैसा..

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने लोकसभा में स्पीकर के चेयर के ऊपर कागज के टुकड़े फेंके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने कहा, सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है
नई दिल्ली:

Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र का ज्‍यादातर समय अब तक विपक्षी सदस्‍यों को हंगामे की भेंट चढ़ा है. विपक्ष के हंगामे के बार-बार कार्यवाही टालने की नौबत आई है. बुधवार को संसद की कार्यवाही जब शुरू हुई पेगासस (pegasus scandal )और कृषि कानून (Farm laws) के मुद्दे पर विपक्ष के सदस्‍यों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण बार-बार कार्यवाही टालने की नौबत आई. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने लोकसभा में स्पीकर के चेयर के ऊपर कागज के टुकड़े फेंके. इस घटना को लेकर सत्‍ता पक्ष के सदस्‍यों ने रोष जताया. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने NDTV  से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष के सांसद लोकसभा में गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. असामाजिक तत्व भी इस तरह का बर्ताव नहीं करते जैसा सांसद कर रहे हैं. 

केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज कुचलकर डिक्टेटरशिप दिखा रही है : सुखबीर सिंह बादल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आसंदी पर कागज फेंकने की घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वालीबताया. उन्‍होंने कहा कि जनता को संसद सत्र का इंतज़ार रहता है ताकि उनके मुद्दे संसद में उठें. आज कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा किया और मर्यादा तोड़ी. पत्रकार दीर्घा तक काग़ज़ फेंकना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है. 

प्रधानमंत्री ने हमारे फोन में हथियार डाल दिया है : Pegasus Scandal पर बोले राहुल गांधी

उधर, सरकार और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध के बीच राज्यसभा में बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ और विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के जवाब दिए. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछे और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रतिमा भौमिक ने उनके जवाब दिए. हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ कर हंगामा करते रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump