राज्यपाल के साथ शुभेंदु अधिकारी की बैठक से कई BJP विधायक 'नदारद', गहराई 'घर वापसी' की आशंका

हालांकि, बीजेपी के 74 में से 24 विधायकों के बैठक में नहीं जा पाने की वजह से रिवर्स माइग्रेशन (तृणमूल कांग्रेस में वापसी) की संभावनाओं को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान जारी है. खबरें आ रही हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी (BJP) के कई नेता वापस तृणमूल कांग्रेस में जाने की जुगत में लगे हैं. इस तरह की खबरों को खारिज करने की बीजेपी की कोशिशों को उस समय झटका लगा जब शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की राज्यपाल के साथ बैठक में बीजेपी विधायकों का एक वर्ग नदारद रहा. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राजभवन में मुलाकात की. 

इस बैठक का उद्देश्य राज्यपाल को "बंगाल में हो रही अनुचित घटनाओं से अवगत कराना और अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करना" था. 

हालांकि, बीजेपी के 74 में से 24 विधायकों के बैठक में नहीं जा पाने की वजह से रिवर्स माइग्रेशन (तृणमूल कांग्रेस में वापसी) की संभावनाओं को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इस मामले ने इस विचार को भी बल दिया कि सभी विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे और उनके बाद तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का रुख किया. साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराया भी. इसके बाद से बीजेपी में उनका कद काफी बढ़ गया है. चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष का नेता बनाया गया. पिछले महीने चक्रवात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच समीक्षा बैठक में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था. 

Advertisement

READ ALSO: कटमनी पार्टी से आए लोगों का BJP में रहना मुश्किल : मुकुल रॉय की TMC में वापसी पर दिलीप घोष

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि कई विधायक परेशान हैं और कुछ तो वास्तव में तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में हैं, मुकुल रॉय के नक्शेकदम पर चलकर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. 

Advertisement

भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल मुकुल रॉय ने पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि राजीव बनर्जी, दीपेंदु विश्वास और सुभ्रांशु रॉय सहित कई अन्य नेताओं के भी यह रुख अपनाने की आशंका है. 

वीडियो: मुकुल रॉय की 'घर वापसी', बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में लौटे

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग
Topics mentioned in this article