बिहार विधानसभा में राज्य गीत गाए जाने के दौरान बैठे रहे भाजपा विधायक, कार्रवाई की मांग

दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा यह कहते हुए खड़े नहीं हुए कि राज्य गान में 18 जिलों का कोई उल्लेख नहीं है जो मिथिला क्षेत्र का हिस्सा हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बिहार विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. (प्रतीकात्‍मक)
पटना :

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित किए जाने से पहले जब राज्य गीत बजाया गया तो भाजपा के एक विधायक के अपनी सीट से खड़ा नहीं होने पर सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने नाराजगी जताई है. दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा यह कहते हुए खड़े नहीं हुए कि राज्य गान में 18 जिलों का कोई उल्लेख नहीं है जो मिथिला क्षेत्र का हिस्सा हैं. 

भाजपा विधायक ने बुधवार को अनिश्चित काल के लिए सदन के स्थगित होने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘जाहिर है कि राज्य गान मिथिला के व्यक्तित्व और संस्कृति के बारे में बात नहीं करता है. इसमें राज्य के केवल एक विशेष हिस्से का जिक्र है .''

मिश्रा ने कहा, ‘‘इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बारे में ही बात करता है. मेरा इरादा राज्य गान का अपमान करना नहीं था... लेकिन यह एक पूर्ण गान होना चाहिए.''

बिहार विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. 

इससे पहले दिन में विपक्षी पार्टी भाजपा और सत्तारूढ़ महागठबंधन ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान रामनवमी समारोह के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक झड़पों के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया. 

भाजपा विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शन किया और इसके विधायक जिबेश कुमार मिश्रा को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने और प्रश्नकाल बाधित करने को लेकर सदन के बाहर कर दिया गया था. 

मिश्रा के कथित तौर पर राज्य गान के अपमान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह राज्य गान का सरासर अपमान है. उनके कृत्य ने भाजपा नेताओं की मानसिकता को उजागर कर दिया है.''

Advertisement

डुमरांव से भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह अपमान है... साथ ही यह गंभीर चिंता का विषय है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.''

इस बीच बुधवार को एक महीने से अधिक के बजट सत्र के समाप्त होने के बाद बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बिहार विधानसभा में रामनवमी हिंसा पर चर्चा के बीच बीजेपी MLA को मार्शलों ने उठाकर किया बाहर
* बिहार शरीफ और सासाराम में गड़बड़ करने की कोशिश हुई, बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार
* भोजपुरी फिल्मों की 'डांसिंग क्वीन' ने चिराग पासवान की पार्टी में हुईं शामिल, सीमा सिंह बोलीं- मैं बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती हूं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?
Topics mentioned in this article