बीजेपी को 15 मार्च तक मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें क्या है चुनाव प्रक्रिया

बीजेपी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम पचास प्रतिशत प्रदेशों में अध्यक्षों का चुनाव जरूरी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी में जल्दी ही होगा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
नई दिल्ली:

बीजेपी को जल्दी ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. सूत्रों के अनुसार 15 मार्च तक बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा 15 मार्च से पहले होने की संभावना है. बीजेपी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम पचास प्रतिशत प्रदेशों में अध्यक्षों का चुनाव जरूरी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. उन्हीं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल के सदस्य भी चुने जाते हैं. फिलहाल 36 राज्यों में से केवल 12 में ही चुनाव पूरे हुए हैं. इसलिए कम से कम छह और राज्यों में इकाई प्रमुखों के चुनाव की जरूरत है.

जेपी नड्डा संभाल रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी

  • जेपी नड्डा ने 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.
  • जनवरी 2020 में, उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.
  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था. 
  • बीजेपी अध्यक्ष होने के साथ-साथ जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की जिम्मदेारी भी संभाल रहे हैं.
  • सरकार में उनके शामिल होने के बाद से पार्टी उनके उत्तराधिकारी के लिए संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रही है.

बीजेपी अगले साल विधानसभा चुनाव वाले राज्यों - तमिलनाडु, बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम और गुजरात में प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है. बिहार में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. बिहार में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ही पद पर बने रहेंगे. जानकारी के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में यूपी के ज़िलाध्यक्षों का चुनाव पूरा हो जाएगा. उसके बाद यूपी के बीजेपी अध्यक्ष का होगा चुनाव. एक हफ्ते या दस दिन में यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.  

Featured Video Of The Day
School Bus Fitness: Noida में Permit नियमों का उल्लंघन करने वालों 317 बसों के रजिस्ट्रेशन रद्द