'मनमोहन सिंह पर न करें राजनीति', स्मारक विवाद को लेकर कांग्रेस पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां तक ​​केंद्र सरकार की बात है तो मोदी सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान देने का काम किया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की समाधि बनाने का काम भी जल्द किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

समाधि विवाद को लेकर कांग्रेस पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी.

नई दिल्ली:

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर जारी घमासान के बीच बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान (Sudhanshu Trivedi On Congress) सामने आया है. उन्होंने सरकार की मंशा और कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर की जा रही राजनीति पर खुलकर बात की. बीजेपी नेता का कहना है कि बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) को उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने देश के आर्थिक विकास के लिए एक बड़ी नींव रखने का काम किया था. उनके इसी योगदान को देखते हुए  कैबिनेट बैठक में ये फैसला किया गया है कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक स्थल और समाधि बनाई जाएगी. ये बात गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी बता दी है. 

ये भी पढ़ें-अलविदा LIVE: अंतिम यात्रा पर निकले पूर्व PM मनमोहन सिंह , जानिए हर अपडेट

"दुख की घड़ी में राजनीति न करें कांग्रेस"

इसके साथ ही इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से की जा रही राजनीति को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने जिंदा रहते कभी डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद वह राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने देश को याद दिलाते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जो नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के थे. वह 10 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. कम से कम आज दुख की इस घड़ी में कांग्रेस को राजनीति से बचना चाहिए.

Advertisement

 जल्द बनाई जाएगी मनमोहन सिंह की समाधि

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां तक ​​केंद्र सरकार की बात है तो मोदी सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान देने का काम किया है. बीजेपी नेता का कहना है कि भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट के गठन और भूमि हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जो भी समय लगेगा, समाधि बनाने का काम जल्द से जल्द किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस पर हमलावर सुधांशु त्रिवेदी

बता दें कि कांग्रेस की मांग है कि जिस जगह पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो, वहीं पर नकी समाधि बनाई जाए. जब कि सरकार का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. समाधि और स्मारक स्थल के लिए भी जगह जल्द आवंटित कर दी जाएगी. जगह देने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. इसका जवाब अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को दिया है.

Advertisement