दिल्ली: बीजेपी नेता करण बांका ने पीएसओ के पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि करण बंका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि करण बांका इन दिनों पैसों की तंगी से गुजर रहे थे.
ग्रेटर कैलाश:

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी के युवा जिला महामंत्री ने खुदकुशी कर ली है. बीजेपी नेता करण बांका ने अपने पीएसओ की पिस्टल लेकर अपने आप को गोली मार ली. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

दरअसल, पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि करण बंका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन जब पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुँची तो पता चला की करण ने बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करण ने खुदकुशी के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया था वो उनके पीएसओ की थी. इसके साथ ही ये भी पता चला कि करण बांका इन दिनों पैसों की तंगी से गुजर रहे थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article