BJP ने लोकसभा सांसदों को 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया

सदस्यों की आवश्यक मौजूदगी नहीं होने के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित‌ कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व इससे नाखुश है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर 13 फरवरी तक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. यह व्हिप गुरुवार से प्रभावी है और इसमें बीजेपी सांसदों को सोमवार तक तीन कार्य दिवसों के लिए सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

बजट सत्र के पहले चरण का आधिकारिक तौर पर 13 फरवरी अंतिम दिन है. हालांकि कुछ दलों ने शुक्रवार को इसे समाप्त करने की मांग की है. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि व्हिप इसलिए जारी किया गया है क्योंकि लोकसभा में बजट पर आम चर्चा चल रही है.

सदस्यों की आवश्यक मौजूदगी नहीं होने के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित‌ कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व इससे नाखुश है. हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा कि 10 फरवरी अभी भी सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि विपक्षी सदस्य, विशेष रूप से राज्यसभा में, अडानी-हिंडनबर्ग विवाद मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. वे इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग कर रहे हैं. उच्च सदन में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे तब कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने अडाणी मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें -
-- "कमल को खिलाने में बराबर की भूमिका के लिए आपका धन्यवाद": विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच बोले PM
-- BJP अध्यक्ष ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र, बोले- हमने राजनीतिक संस्कृति बदली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Electricity Subsidy: Delhi वाले ध्यान दें, आपका बिजली बिल कितना घटेगा, PPAC वाला कॉलम समझिए | AAP
Topics mentioned in this article