"आपने वोट तक भी नहीं दिया" : आखिर जयंत सिन्‍हा के खिलाफ एक्शन के मूड में क्यों BJP?

भाजपा ने झारखंड के हजारीबाग से मौजूदा सांसद जयंत सिन्‍हा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि आप संगठन के कार्यों और चुनाव प्रचार के भाग नहीं ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा ने नोटिस पर जयंत सिन्हा से दो दिनों में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. (फाइल)
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) के सोमवार को कथित तौर पर वोट नहीं डालने को लेकर भाजपा (BJP) ने उनके खिलाफ एक्‍शन लिया है. पार्टी ने सिन्‍हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि मनीष जायसवाल को झारखंड की हजारीबाग सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से वह "संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार" में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं. सिन्‍हा इस हाई-प्रोफाइल सीट से सांसद हैं और उन्‍होंने मार्च में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Assembly Elections 2024) नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. 

भाजपा के राज्य महासचिव आदित्य साहू ने नोटिस में कहा, "जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. आपको अपने वोट का प्रयोग करने की जरूरत भी महसूस नहीं हुई. आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है."  

पार्टी ने सिन्हा से दो दिनों के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. अभी तक उन्‍होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया है.

सिन्‍हा ने 'चुनावी कर्तव्‍यों' से मुक्‍त करने का किया था अनुरोध  

सिन्हा ने 2 मार्च को एक्स पर अपनी एक पोस्‍ट में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से अनुरोध किया था कि "मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें." उन्होंने कहा था कि वह "भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों" पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इसके कुछ ही घंटों के बाद भाजपा ने जायसवाल को झारखंड की इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया, जिसका प्रतिनिधित्व कभी यशवंत सिन्हा और बाद में उनके बेटे जयंत सिन्हा ने किया था. 

इसी तरह की पोस्ट करने वाले एक अन्य सांसद गौतम गंभीर थे, जिन्होंने कहा कि "आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं" पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वह अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त होना चाहते हैं.

भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा ​​को मैदान में उतारा है. 

भाजपा ने किया था दोनों नेताओं को नहीं दोहराने का फैसला! 

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि भाजपा की चुनावी मशीनरी ने व्यापक सर्वेक्षण और हर लोकसभा सीट पर लंबे विचार-विमर्श के बाद गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा को नहीं दोहराने का फैसला किया. 

सिन्हा ने 2019 में कांग्रेस के गोपाल साहू को हराकर 4.79 लाख वोटों के जीत दर्ज की थी.  

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में तीन सीटों पर सोमवार को  मतदान हुआ. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो उम्मीदवार हैं, यहां पर 68.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

Advertisement

हजारीबाग में सबसे अधिक 64.32 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद चतरा (62.96 प्रतिशत) और कोडरमा (61.86 प्रतिशत) का स्थान रहा. 

ये भी पढ़ें :

* गौतम गंभीर के बाद अब बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा!
* NDTV Exclusive Interview: मोदी वापस आ रहे, पर BJP को सीटें कितनी? जानें सियासी 'चाणक्य' PK की क्या भविष्यवाणी
* नोबेल विजेता प्रोफेसर को मैंने फोन दिखाया तो वे हैरान रह गए... PM मोदी ने सुनाया भारत की डिजिटल क्रांति का किस्सा

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत