भाजपा विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है, राज्यसभा चुनाव में कुछ भी संभव: जय राम ठाकुर

ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से अपील की है कि अगर वे सरकार से नाखुश हैं तो वे अपने विवेक से वोट दें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है और कांग्रेस में निराशा और अप्रसन्नता के माहौल को देखते हुए एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में कुछ भी हो सकता है.

ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से अपील की है कि अगर वे सरकार से नाखुश हैं तो वे अपने विवेक से वोट दें.

इससे कुछ ही दिन पहले भाजपा ने 15 फरवरी को पूर्व मंत्री हर्ष महाजन को, जो 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाकर चकित कर दिया था.

भाजपा के इस कदम ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी को निर्विरोध निर्वाचित कराने की कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. सिंघवी पश्चिम बंगाल से मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं.

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 और भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायक हैं. ठाकुर ने दावा किया कि तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा की विचारधारा को मानने वाले हैं.

राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट दो अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के छह साल के कार्यकाल की समाप्ति के साथ खाली हो जाएगी. भाजपा ने इस बार नड्डा को गुजरात से मैदान में उतारा है.

Advertisement

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की सभी तीन राज्यसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है, इस राज्य से दो अन्य राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में भारी बारिश के बीच गिरे ओले, दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज; IMD का लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना मंजूरी के किसी नए चिड़ियाघर, सफारी की शुरुआत नहीं की जा सकती: उच्चतम न्यायालय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर Nitish Kumar होंगे CM? Amit Shah ने क्‍या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article