BJP देश को जाति, पंथ, धर्म के नाम पर बांट रही है : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

ईटानगर: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. दोईमुख के निवासियों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाती है.

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा कुछ उद्योगपतियों के हित के लिए काम करती है, न कि उन लोगों के हित के लिए जो बेहद परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस लोगों को एकजुट करने और उनकी बेहतरी के लिए काम करती है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि 6,713 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का उद्देश्य ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को उठाना है.''

यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. गांधी ने कहा, ‘‘हमने अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया और हमारी पार्टी गरीबों के मुद्दों को उठाने तथा युवाओं, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.''

उन्होंने देश में बेरोजगारी के लिए भी भाजपा पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा शासन में, न तो सरकार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए तैयार है और न ही मीडिया उनके मुद्दों को उठाता है. यात्रा के दौरान मैं सुबह से शाम तक कई घंटों की यात्रा कर रहा हूं और जगह-जगह रुककर लोगों का दुख-दर्द सुन रहा हूं.''

इससे पहले, पापुम पारे जिले में गुमटो चेकगेट पर कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने राहुल गांधी का स्वागत किया और वहां ध्वज सौंपने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. ध्वज सौंपने से संबंधित समारोह तुकी और कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा के बीच हुआ तथा इस मौके पर दोनों राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.

पारंपरिक ‘‘नयीशी'' टोपी पहने गांधी सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोईमुख पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोईमुख से गांधी बस से नाहरलागुन पहुंचे और वहां रेहड़ी-पटरी वालों से बातचीत की.

Advertisement

ये भी पढे़ं:-  
सीरिया में ईरान से जुड़े नेताओं की चल रही थी बैठक, इजरायल ने दाग दी मिसाइल, 5 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India