मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू, राज्यपाल से मिले BJP नेता, कहा- 44 विधायक सरकार बनाने को तैयार

Manipur Politics: लंबे समय से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच चल रही हिंसा के बीच मणिपुर में फिर से नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि 44 विधायक नई सरकार बनाने को तैयार है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू, राज्यपाल से मिले BJP नेता, कहा- 44 विधायक सरकार बनाने को तैयार
मणिपुर के भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह.

Manipur New Govt: मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद अचानक फिर से शुरू हो गई है. भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद दावा किया कि 44 विधायक नयी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. भाजपा विधायक ने नौ अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा, '44 विधायक जनता की इच्छा के अनुसार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हमने राज्यपाल को यह बता दिया है. हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की.'

राज्यपाल ने हमारी बातों पर गौर कियाः भाजपा विधायक

उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने हमारी बातों पर गौर किया और लोगों के सर्वोत्तम हित में कार्रवाई शुरू करेंगे.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह सरकार बनाने का दावा करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा.

सिंह ने कहा, 'हालांकि, यह बताना कि हम तैयार हैं, सरकार बनाने का दावा पेश करने जैसा है. विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत ने 44 विधायकों से व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से मुलाकात की है. किसी ने भी नयी सरकार के गठन का विरोध नहीं किया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लोगों को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कार्यकाल में कोविड के कारण दो साल बर्बाद हो गए थे और इस कार्यकाल में संघर्ष के कारण दो और साल बर्बाद हो गए हैं.'

Advertisement

एन बीरेस सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मणिपुर 

भाजपा नेता एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. मई 2023 में शुरू हुए मेइती और कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय संघर्ष से निपटने के उनके सरकार के तरीके को लेकर आलोचनाओं के बीच बीरेन ने इस्तीफा देने का फैसला लिया था.

Advertisement

समझिए मणिपुर विधानसभा का अंकगणित

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 59 विधायक हैं. एक सीट एक विधायक के निधन के कारण रिक्त है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में कुल मिलाकर 44 विधायक हैं, जिसमें 32 मेइती, तीन मणिपुरी मुस्लिम और नौ नगा विधायक हैं.

Advertisement

कांग्रेस के पांच विधायक हैं - सभी मेइती हैं. शेष 10 विधायक कुकी हैं - उनमें से सात ने पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं, और एक निर्दलीय विधायक है.

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Navi Mumbai में MNS का विवादित Banner: 'मराठी सीखो, नहीं तो..