केरल BJP ने MBA पासआउट को दिया टिकट, युवक ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

BJP ने बीते रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें मनीकुट्टन का भी नाम था. मानंतवाड़ी सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है. मनीकुट्टन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मनीकुट्टन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
मानंतवाड़ी:

केरल में विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections 2021) के लिए सभी दल कमर कस चुके हैं. स्थानीय नेता टिकट पाने की कोशिशों में जुटे हैं लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. BJP ने 31 साल के एक MBA कर चुके युवक को वायनाड जिले की मानंतवाड़ी से चुनावी मैदान में उतारा. युवक ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह राजनीति छोड़ रहा है. युवक का नाम मनीकुट्टन है और वह पनिया जनजाति से आता है.

BJP ने बीते रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें मनीकुट्टन का भी नाम था. मानंतवाड़ी सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है. मनीकुट्टन ने कहा कि वह बेहद आदर के साथ पार्टी के ऑफर से इनकार करते हैं और वह राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.

गठबंधन का अनुभव अच्‍छा नहीं रहा, तमिलनाडु, केरल, बंगाल और पुदुचेरी में अकेले लड़ेंगे चुनाव : मायावती

उन्होंने कहा, 'केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे उम्मीदवार घोषित किया है. मैं असल में एक आम नागरिक हूं, मैं चुनाव की राजनीति में नहीं आना चाहता हूं. मैं नौकरी करना चाहता हूं और एक परिवार चाहता हूं, इसलिए मैं खुशी-खुशी पार्टी के ऑफर को इनकार करता हूं.'

Advertisement

अमित शाह के 7 सवाल पर केरल CM ने की सवालों की बौछार, पूछा- स्मगलरों से RSS का क्या रिश्ता?

Advertisement

NDTV से बातचीत में मनीकुट्टन ने कहा, 'जब मैंने अपना नाम टीवी पर देखा तो मैं चौंक गया और घबरा गया. मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी ने पनिया समुदाय से उम्मीदवार को चुना लेकिन मैंने फोन पर उनसे कहा कि मैं बीजेपी का उम्मीदवार नहीं बनना चाहूंगा.'

Advertisement

कांग्रेस छोड़ने के बाद बोले पीसी चाको- BJP जैसी सांप्रदायिक पार्टी में शामिल होने की कल्पना भी नहीं कर सकता

Advertisement

बताते चलें कि केरल में बीजेपी का महज एक विधायक है. इस बार बीजेपी ने 88 वर्षीय मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को भी टिकट दिया है. वह पलक्कड़ से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दूसरे स्थान पर थे. केरल में एक चरण में चुनाव होंगे. वहां 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे घोषित होंगे.

VIDEO: केरल में पीसी चाको का कांग्रेस से इस्तीफा, पार्टी में गुटबाजी का लगाया आरोप

Featured Video Of The Day
Who is Mark Carney? | कौन हैं मार्क कार्नी जो बनेंगे Canada के नए PM | Justin Trudeau