'मेरे सामने ही खरगे जी को धक्का दिया...' प्रियंका गांधी ने BJP पर लगाए आरोप, भाई राहुल के लिए कही ये बात

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे सामने ही खरगे जी को धक्का दिया गया और वह गिर पड़े. उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खरगे जी पर गिर पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी द्वारा धक्का-मुक्की करने संबंधी बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने ‘गुंडागर्दी' की और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल आंबेडकर की तस्वीर लेकर और ‘जय भीम' के नारे लगाते हुए संसद में जा रहे थे. उन्हें संसद में जाने से किसने रोका? हम कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन किसी को नहीं रोका. हम कई दिनों से विरोध कर रहे हैं और हमेशा लोगों को रास्ता देते हैं. आज जब उन्होंने (बीजेपी सांसदों ने) विरोध किया, तो धक्का-मुक्की और यह 'गुंडागर्दी' हुई. यह साजिश शुरू कर दी गई है कि भाईया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दिया. मेरे सामने ही खरगे जी को धक्का दिया गया और वह गिर पड़े. उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खरगे जी पर गिर पड़े. यह सारी साजिश है. आज बीजेपी का असली चेहरा दिखा है. मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि वे 'जय भीम' का नारा लगाकर दिखाएं.

वहीं, कांग्रेस ने राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी है.

Advertisement

भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उस समय नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला के कार्यालय में था, जब कांग्रेस नेता अपनी शिकायत लेकर आए और उन्हें एसीपी के कमरे में इंतजार करने के लिए कहा गया.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक