'कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को वोट करने वाले जल्द BJP में हो जाएंगे शामिल': असम CM का पूर्वानुमान

सीएए के नियम अभी तक क्यों नहीं बनाए गए? इस सवाल पर शर्मा ने कहा कि कुछ लोग थे जो सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसके बाद कोरोना वायरस महामारी आ गई. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस में एकमात्र लोकतांत्रिक लोग 1,000 प्रतिनिधि थे, जिन्होंने थरूर को वोट दिया.
नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने पार्टी अध्यक्ष के हालिया चुनावों को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शशि थरूर को वोट देने वाले जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के तथाकथित आंतरिक चुनावों के नतीजे वोटों की गिनती से पहले ही ज्ञात और घोषित कर दिए गए थे. कांग्रेस में एकमात्र लोकतांत्रिक लोग 1,000 प्रतिनिधि थे, जिन्होंने साहस दिखाकर शशि थरूर को वोट दिया था. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करने के प्रति प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इसके नियम बनना तय हैं. यहां ‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में उन्होंने कहा कि एक हिंदू का यह वैध अधिकार है कि वह अपनी मातृभूमि का नागरिक बने और भाजपा पूरी तरह सीएए के पक्ष में है. 

सीएए के नियम अभी तक क्यों नहीं बनाए गए? इस सवाल पर शर्मा ने कहा कि कुछ लोग थे जो सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसके बाद कोरोना वायरस महामारी आ गई. शर्मा ने कहा, ‘‘इसकी प्रक्रिया जारी है, लेकिन भाजपा इसे लेकर अभी भी प्रतिबद्ध है. संसद ने विधेयक को पारित कर दिया है और आने वाले समय में आप सीएए के नियम देखेंगे.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि भाजपा इसका इस्तेमाल चुनावी हथकंडे के रूप में कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘सीएए हमारी प्रतिबद्धता में शामिल है, यह हमारी विचारधारा का अंग है. हम इसे लागू करेंगे. कुछ लोग सवाल करते थे कि राम मंदिर कहां है, कब बनेगा, लेकिन अब आप राम मंदिर देखेंगे. कुछ लोग सवाल करते थे कि अनुच्छेद 370 कब हटेगा, यह हट चुका है. इसी तरह आप समान नागरिक संहिता और सीएए को लागू होते देखेंगे.''

Advertisement

सीएए के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. सीएए को 11 दिसंबर, 2019 को संसद में पारित किया गया था. शर्मा ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस की आलोचना की. शर्मा ने कहा कि यदि शशि थरूर चुनाव जीते होते तो वे कहते कि कांग्रेस में लोकतंत्र की वापसी हो गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस ने गुजरात के लिए जारी मेनिफेस्टो में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने का किया वादा
-- शारजाह से आ रहे शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक भरवाई गई 7 लाख की कस्टम ड्यूटी : सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब हुआ बड़ा खुलासा, Jodhpur Police ने किया भंडाफोड़
Topics mentioned in this article