'इंडिया' में मायावती को शामिल किए बिना UP में BJP को नहीं हराया जा सकता : आचार्य प्रमोद कृष्णम

कृष्णम ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा,'मेरा विचार है कि बहनजी मायावती) उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं. अगर, बहनजी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन बनता है, तो इसे 'महागठबंधन' कहने का कोई औचित्य नहीं है.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है. कृष्णम ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा,'मेरा विचार है कि बहनजी मायावती) उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं. अगर, बहनजी के बिना ‘इंडिया' गठबंधन बनता है, तो इसे 'महागठबंधन' कहने का कोई औचित्य नहीं है.''

उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया' गठबंधन में सम्मिलित होना चाहिए। इसके लिए मैं उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं.' कांग्रेस नेता ने कहा,'अगर बहनजी इस गठबंधन में नहीं आती तो, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को नहीं हराया जा सकता. मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती जी को साथ लिए बिना उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं.”

कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे. 

ये भी पढ़ें:-

"13 हॉटस्पॉट...": वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान तैयार

पराली जलाने का निरीक्षण करने गए थे हरियाणा के अधिकारी, किसानों ने बनाया बंधक

सर्दियों से पहले पंजाब में फिर जलाई जाने लगी पराली, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के आसार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Police Constable Murder Case: स्पेशल सेल-आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, एक आरोपी का एनकाउंटर
Topics mentioned in this article