बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP, 75 सदस्यीय सदन में अब 24 MLC

बीजेपी के नेताओं ने उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी जताई है. बीजेपी ने गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दोनों में दो सीटें जीती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.
पटना:

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में बीजेपी अब सबसे बड़ा दल बन गया है. 75 सदस्यीय इस सदन में बीजेपी (BJP) की सीटें बढ़कर 24 हो गई हैं, जबकि जेडीयू (JDU) की सीट 24 से घटकर 23 रह गई हैं. गुरुवार सुबह पांच सीटों के लिए आए विधान परिषद चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने अपनी एक सीट बचाई और एक सीट जीती. बीजेपी ने गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दोनों में दो सीटें जीतीं. वहीं महागठबंधन ने कोसी और सारण स्नातक क्षेत्र में जीत हासिल की. वहीं सारण शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे. यहां उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार को हराया.

जिन 5 सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें से महागठबंध ने दो सीटों को बरकरार रखा. वहीं एक सीट बीजेपी से और दूसरी निर्दलीय से हार गई. इधर बीजेपी ने एक सीट बरकरार रखी और जनता दल यूनाइटेड की एक अन्य सीट भी जीतकर खुद के खाते में जोड़ ली.

Bihar Legislative Council Election Result: महागठबंधन और BJP ने 2-2 सीटें जीती, एक सीट पर निर्दलीय विजयी

बीजेपी के नेताओं ने उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी जताई है. महागठबंधन में कुल मिलाकर सात दल शामिल हैं, जिसमें से वाम दलों में भाकपा, भाकपा (माले) और माकपा नीतीश कुमार सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अफाक अहमद ने भाकपा के आनंद पुष्कर को आसान अंतर से हराया और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. पुष्कर के पिता केदारनाथ पांडेय भाकपा के एक अनुभवी नेता थे और उन्होंने लगातार कई बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए हैं. अफाक अहमद को बिहार में 'जन सुराज अभियान' चला रहे प्रशांत किशोर ने समर्थन दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

बिहार विधानसभा में रामनवमी हिंसा पर चर्चा के बीच बीजेपी MLA को मार्शलों ने उठाकर किया बाहर

"आप शांति क्यों नहीं कायम कर सकते..." : बिहार हिंसा मुद्दे पर बीजेपी ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा

"नीतीश बाबू अब PM बनने से रहे क्‍योंकि..." : नवादा में बोले अमित शाह; पढ़ें 10 बड़ी बातें

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article