दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 2 पर्यवेक्षकों का किया ऐलान

रवीशंकर प्रसाद और ओपी धनकड़ का नाम पर्यवेक्षकों के लिए तय किया गया है. ये केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के सीएम पद के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. बुधवार को दोपहर 12 बजे पीएम आवास पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में दो पर्यवेक्षकों के नाम तय कर दिए गए हैं. रवीशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ का नाम पर्यवेक्षकों के लिए तय किया गया है. ये केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे. 

इसके बाद सारे विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे और वहां पर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एलजी विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे. बता दें कि कल दोपहर 12 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

बता दें कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' रखा है. पार्टी ने पिछली आप सरकार पर आरोप लगाया था कि वो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का पालन करने में नाकाम रही है. चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र 'विकसित दिल्ली संकल्प' में वादा किया था कि जब पार्टी सरकार बनाएगी, तो वह "दिल्ली को एक नई दिशा देगी." इस वजह से बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का भी यही नाम रखा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, 7 आतंकियों को किया ढेर