MP में आधी आबादी तय करेगी किसकी बनेगी सरकार? BJP या कांग्रेस किनकी नैया लगेगी पार

नवंबर, 2018 के मुकाबले इस बार 31 लाख से ज्यादा महिला वोटर बढ़ी हैं. ये भी अहम हैं कि इन 29 सीटों में 20 पर कांग्रेस काबिज है, 8 पर बीजेपी,1 पर निर्दलीय मतदाता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 29 में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और प्रमुख विपक्षी कांग्रेस (Congress) 'लाडली बहना' (Laadli Behana Yojana) और 'नारी सम्मान' (Nari Samman Yojana )जैसी योजना के जरिये महिला मतदाताओं (Female Voters)को लुभाने में लगी हुई हैं. चुनाव से ठीक पहले महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Act) जैसे और कई अहम घटनाक्रम हुए. राज्य में अंतिम मतदाता सूची भी छप गई है. निर्वाचन आयोग ने जो वोटरों का आंकड़ा दिया है, वह चौंकाने वाला है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव में महिलाएं निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं.

मध्‍य प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया. मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है. इसमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, तो महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है, वहीं थर्ड जेंडर 1373 हैं. प्रदेश के 41 जिलों में पुरुष वोटर्स के मुकाबले महिला वोटरों की संख्‍या ज्‍यादा है. 

29 सीटों में महिला मतदाताओं ने पुरुष वोटर्स को पछाड़ा
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 29 में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया है. इस साल की शुरुआत में कुल 230 सीटों में से 18 पर पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक महिला मतदाता थीं. लेकिन 10 महीने से भी कम समय में महिला मतदाताओं के प्रभुत्व वाली सीटों का आंकड़ा 61% तक बढ़ गया. दिलचस्प बात यह है कि इनमें भी 29 में से 25 सीटें या तो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं या उनमें आदिवासी वोटर निर्णायक हैं. इन 29 सीटों में, महिलाओं और पुरुषों का लिंगानुपात 1000 से 1044 के बीच है. 

नवंबर, 2018 के मुकाबले इस बार 31 लाख से ज्यादा महिला वोटर बढ़ी हैं. ये भी अहम हैं कि इन 29 सीटों में 20 पर कांग्रेस काबिज है, 8 पर बीजेपी,1 पर निर्दलीय मतदाता हैं.

Advertisement

सत्ताधारी दल और विपक्ष ला रहे लोकलुभावन स्कीम
इस बार महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सत्‍ताधारी दल बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. चाहे वो 'लाडली बहना योजना', 'नारी सम्‍मान योजना' हो या सत्ता रसोई गैस सिलेंडर. वहीं, महिलाओं को सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है.

Advertisement
लाडली बहना योजना से सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये से बढ़ाकर अब 1250 रुपये तक लाडली बहनों के खाते में डाल दिए हैं. वहीं, अगले महीने लाडली बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे.

खुद को महिला सशक्तीकरण की आवाज़ बता रहे हैं शिवराज चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जोर-शोर से अपनी सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. हाल ही में सीएम शिवराज के महिलाओं के पैर धोने की तस्वीर भी वायरल हुई थी. उस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, "मेरी बहनों मैं वचन देता हूं कि तुमने आरती उतारकर दीपक जलाकर भाई का स्वागत किया है, मैं आपके जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने देगा. मैं प्रदेश की बहनों को वचन दे रहा हूं. महिला सशक्तीकरण की आवाज़ हूं मैं... शिवराज हूं मैं..."

Advertisement

आधी आबादी के विकास में अपनी भूमिका- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं, "हमारी सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया. 50 प्रतिशत आबादी के विकास में अपनी भूमिका है. ये हमारा विश्वास है. कांग्रेस के लोग बदनाम करने के लिए मीडिया में जाते हैं. आज से 25 साल पहले BJP के नेतृत्व ने अपने संगठन के काम के लिए हैं. हमारी वर्किंग कमेटी में भी 33% से ज़्यादा महिलाएं है. ग्रामीण निकाय, नगर निकाय में अवसर दिये गए हैं. हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बहनों को आरक्षण दिया गया. सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती में भी आरक्षण मिलेगा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री का संकल्प है."

Advertisement

महिला का फैसला पूरे परिवार के फैसले पर डालता है असर- सामाजिक कार्यकर्ता
वहीं, महिलाएं इसे सरकार में अपनी भागदारी से जोड़कर देख रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मीता वाधवा ने कहा, "महिलाएं एक्टिव होने लगी हैं. चीज़ों में भागीदारी करने लगी हैं. ये अच्छी बात है. महिलाओं का वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों को ऐसी योजनाओं को फायदा होगा. महिला एक परिवार को प्रभावित करती हैं…महिलाएं बाहर आ रही हैं. काम कर रही हैं. एक महिला का फैसला पूरे परिवार के फैसले को प्रभावित करता है. राजनीतिक दलों को ध्यान रखना चाहिए कि महिला अब समझदार हैं. पार्टियों को सस्टेनेबलटी पर ज़्यादा काम करना चाहिए."

क्या कहती है कांग्रेस?
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा, "जब चुनाव आते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी को महिलाएं याद आती हैं. भारतीय जनता पार्टी ने विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, महिला पेंशन सब बंद कर दिया. कांग्रेस ने हमेशा से महिलाओं को सशक्त किया है. अगर पंचायतों की बात हो या नगरीय निकाय की सशक्त नारी सशक्त समाज का चेहरा होती है. राहुल गांधी भी पिछड़े वर्ग की महिलाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं."

चुनाव आने पर हर दल महिलाओं को लेकर बड़ी बड़ी बातें करता है. महिला आरक्षण लागू होने पर इस विधानसभा में 76 महिला विधायक बैठ सकती हैं, लेकिन 230 सदस्यों वाली विधानसभा में इस वक्त सिर्फ 21 विधायक बैठी हैं. यानी 10 प्रतिशत से भी कम. इनमें से 11 बीजेपी से, 10 कांग्रेस से और एक बहुजन समाज पार्टी की महिला विधायक हैं.


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?