"मैं नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं , आप भी अपनी मोहब्बत की छोटी सी दुकान खोलिए. चुने हुए लोग नफ़रत फ़ैला रहे हैं. ग़रीब , किसान सब हाथ पकड़कर चल रहे हैं. हम 3000 किलोमीटर से ज़्यादा चल चुके हैं. आप पूछिए कि यहां इस यात्रा में किसी की धर्म या मज़हब पूछा गया क्या?" भारत जोड़ो यात्रा के आज दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी का यह बयान चर्चा में है. अब भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इतने भ्रष्टाचार किए हैं कि उन्हें लगता है कि हर चीज खरीदी और बेची जा सकती है. इसलिए वह ऐसी शब्दावली का प्रयोग करते हैं, जैसे प्यार की दुकान. क्या प्यार खरीदा और बेचा जा सकता है? जहां तक बात यात्रा की है तो विश्व में कोरोना को लेकर चिंता है. प्रोटोकॉल्स हैं. आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होगा. अगर सभी मास्क का प्रयोग करेंगे तो हो सकता है कि कोरोना कंट्रोल में रहे. सभी को सहयोग करना चाहिए.
खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. देश का बंटवारा कांग्रेस की नीतियों के कारण हुआ. भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घूम रहे हैं. जो देश को मिटाने की सोचते हैं, वे कैसे मोहब्बत की दुकान खोल सकते हैं? चीन-जापान में कोरोना के कारण शवों के ढेर लगे हुए हैं. सरकार इसे भारत में रोकने की कोशिश कर रही है. कोरोना की शुरूआत में भी कांग्रेस ने भ्रम फैलाने और लोगों को डराने का काम किया था. फिर वही कर रही है. कांग्रेस ने देश के वैज्ञानिकों और वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे. आज समय है कोविड प्रोटोकॉल निभाने का. राहुल गांधी कोरोना संक्रमित लोगों के साथ घूम रहे हैं. क्या उन्होंने टेस्ट कराया है? क्या यात्रा में शामिल अन्य लोगों ने टेस्ट कराया है?
यह भी पढ़ें-
'ताकत' दिखाने दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, 23 km का सफर तय कर पहुंचेंगे लाल किला; इन रूट्स पर जाने से बचें
राहुल गांधी को "क्यों नहीं लगती ठंड"? इस सवाल का कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिया जवाब
बिहार : मोतिहारी के ईंट भट्ठा में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, 2 दर्जन के दबे होने की आशंका