बिहार के सीतामढ़ी में व्‍यापारी की हत्‍या का वीडियो आया सामने

Sitamarhi Businessman Murder: बिहार में शनिवार देर रात एक और व्‍यापारी की हत्‍या कर दी गई थी. व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या से नाराज लोगों ने मेहसौल चौक को चारों दिशा से जाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sitamarhi Businessman Murder: व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के सीतामढ़ी में व्‍यापारी पुटू खान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है.
  • हत्‍या के विरोध में लोगों ने मेहसौल चौक को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तीन अपराधी पिस्टल लेकर स्थानीय महिला के सामने पुटू खान को गोली मारते दिख रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना :

बिहार में व्‍यापारियों की हत्‍या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को देर रात सीतामढ़ी में एक और व्‍यापारी की हत्‍या कर दी गई थी. सीतामढ़ी के व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या से लोगों में बेहद आक्रोश है. पुटू खान की हत्‍या से नाराज लोगों ने शहर के मेहसौल चौक को चारों ओर से जाम कर दिया और हत्‍या को लेकर अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान लोगों को कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. आमजन के आक्रोश के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. उधर, अब व्‍यापारी की हत्‍या का एक वीडियो भी सामने आया है. 

व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के बुलंद हौसले देखे जा  सकते हैं. वीडियो में नजर आता है कि तीन की संख्‍या में आए अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल हैं. तीनों अपराधी बारी बारी से एक स्थानीय महिला के सामने ही व्यापारी को गोली मारकर भाग निकलते हैं.

Advertisement

दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर जताया विरोध

हत्‍या के बाद स्थानीय लोगो में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश व्‍यक्‍त किया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक को बास बल्ले के द्वारा जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement

साथ ही हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद रखा. इसके कारण शहर का बाजार पूरी तरीके से बंद है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने पुटू खान के परिवार से की मुलाकात

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे और मौके पर उपस्थित अन्‍य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद पुटू खान के परिवार से मिलने के लिए पुलिस अधीक्षक उनके घर भी पहुंचे.

Advertisement

मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि इस हत्‍याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है. हत्‍या को अंजाम देने वाले आरोपी जल्‍द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.