लालूप्रसाद यादव के लिए दुआओं का दौर, राजद कार्यकर्ताओं ने किया हवन

जहानाबाद में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माता मंडेश्वरी मंदिर में हवन और पूजन किया. इस दौरान कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लिए नजर आए. साथ ही सभी ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना की जा रही है.
जहानाबाद:

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के प्रशंसक और राजद कार्यकर्ता काफी चिंतित हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर कोई कामना कर रहा है. कहीं पर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन किया जा रहा है तो कहीं पर उनकी सलामती के लिए दुआ की जा रही है. जहानाबाद के छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने भी हवन के जरिये लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना की. 

जहानाबाद में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माता मंडेश्वरी मंदिर में हवन और पूजन किया. इस दौरान कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लिए नजर आए. साथ ही सभी ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. 

छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि हम सभी माता मंडेश्वरी से दुआ कर रहे हैं कि हमारे नेता जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. 

Advertisement

बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार चल रहे हैं. पटना के पारस हॉस्पिटल से उन्हें बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. इससे सभी कार्यकर्ता काफी चिंतित और परेशान हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* RJD अध्यक्ष लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

Advertisement

बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाए गए लालू यादव, एम्स में भर्ती | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News: BJP Campaign on Waqf | Bihar Police Firing | Jammu Airport Hungama | Mustafabad
Topics mentioned in this article