बिहार : पंचायत ने पांच युवकों के सिर पर रखवाया जूता, मंगवाई माफी, जाति को अपशब्द कहे थे

पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों  ने जब उन पांचों का लाइव फेसबुक देखा गया तो उनके  द्वारा उन पांचों युवकों को पकड़वाकर पंचायत के सामने बुलाया गया और उनसे गलती स्वीकार किए जाने के बाद सभी के सिर पर जूता रखवाकर पूरी पंचायत में घुमवाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंचायत ने सुनाई पांच युवकों को ऐसी सजा
नई दिल्ली:

बिहार (Bihar News) के सारण में एक जाति को अपशब्द कहने के चलते पंचायत ने पांच युवकों को कड़ी सजा सुनाई. पांचों युवकों से सिर पर जूते-चप्पल रखवाकर माफी मंगवाई. युवकों को 11 महीने के लिए गांव से भी निकाल दिया. इसे पंचायत का तुगलकी फरमान कहें या कुछ और कि फेसबुक पर एक विशेष जाति के बारे अपशब्द बोलने वाले पांच युवकों को न केवल पूरी पंचायत में अपमानित होना पड़ा बल्कि उन सभी को पंचायत से निष्कासित भी होना पड़ा. ये घटना सारण की गड़खा प्रखंड की मिठीपुर पंचायत की है. 

माफी मांगने के बावजूद दी सजा

पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों  ने जब उन पांचों का लाइव फेसबुक देखा गया तो उनके  द्वारा उन पांचों युवकों को पकड़वाकर पंचायत के सामने बुलाया गया और उनसे गलती स्वीकार किए जाने के बाद सभी के सिर पर जूता रखवाकर पूरी पंचायत में घुमवाया गया.  

एसएचओ ने दी जानकारी

गड़खा के एसएचओ ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उनके द्वारा युवकों के घर पर पुलिस  भेजी गई थी लेकिन किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई.

VIDEO भी देखें- बिहार के जमुई में एक पैर पर चलकर स्कूल जाती लड़की का वीडियो वायरल

Featured Video Of The Day
Leh Protest: Sonam Wangchuck के समर्थ में उतरे छात्र, Police संग की झड़प और आगजनी | Top News
Topics mentioned in this article