कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं निचले इलाके के साथ-साथ क्षेत्र में कई जगह बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बता दें कि बढ़ते बाढ़ के पानी के कारण कई जगह आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की बदली डीपी, लोगों से की अपील
ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बनाकर ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में अहमदाबाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर गोलाघाट तक सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन बाढ़ की तबाही के कारण इस वर्ष ही कई जगह सड़क जर्जर हो गई है.
वहीं, बढ़ते बाढ़ के पानी के कारण सैकड़ों एकड़ में लगे पटसन की फसल डूब गई. किसान डूबी फसल को काटकर इकट्ठा करने में जुटे हैं.
बड़ी बात यह है कि अब तक टूटे हुई सड़क को देखने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है और न ही अब तक सड़क की मरम्मत कराई गई है.
ये भी पढ़ें- समयपुर बादली में सट्टेबाजों पर छापा मारने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, हवलदार पर चलाई गोली
हालत अब यह है कि ग्रामीणों ने खुद अपने ही हाथों से बांस की बत्ती से चचरी पुल तैयार किया और उसी से होकर आवागमन करने लगे.
लेकिन लगातार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण अब हालात यह है कि चचरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जो लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है.
अब तक प्रशासन की ओर से यहां नाव की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसी चचरी पुल के सहारे आवागमन कर रहे हैं.