बिहार के मोतिहारी में पुलिसवालों की लाठी-डंडे से पिटाई, उपद्रवियों ने कई का सिर फोड़ा

बिहार के मोतिहारी में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस वाले पूरी तरह से जख्मी हो गए. कई का सिर भी फट गया.  इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला. (प्रतीकात्मक फोटो)
पटना:

बिहार के मोतिहारी में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला (Bihar Attack On Police Team) कर दिया. इस घटना में पुलिस वाले पूरी तरह से जख्मी हो गए. कई का सिर भी फट गया.  इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. उपद्रवियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए  पुलिसवालों को लाठी डंडे से जमकर पीटा. पुलिस वालों ने जब खुद की जान बचाने के लिए पिस्टल निकाली तो उपद्रवियों ने उनकी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की.

गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर हमला

यह पूरी घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेयां पंचायत के वार्ड नंबर 3 की है.जानकारी के मुताबिक, पुलिस गांव के शम्भू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची थी. उस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है .  लेकिन पुलिस टीम जैसे ही युवक को गिरफ्तार करने पहुंची वैसे ही परिजनों और पड़ोसियों ने  मिलकर उनपर हमला कर दिया और उनको जमकर पीटा. इस घटना में पुलिस कर्मी सोनू कुमार का सर फूट गया. वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.  

उपद्रवियों ने पुलिस पर बरसाए लाठी-डंडे

जानकारी के मुताबिक दो युवतियों के अपहरण का मामला पहाड़पुर में दर्ज किया गया था. जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरेयां पंचायत के वार्ड नंबर 3 पहुंची थी. यहां पुलिस ने एक युवक किया था लेकिन उनके परिजनों को ये अच्छा नहीं लगा. उन्होंने पुलिस पर ही लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद मोतिहारी एसपी सख्त हैं. उन्होंने हमलावरों के तत्काल गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill के खिलाफ जंतर-मंतर पर पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, AIMIM के नेता भी शामिल
Topics mentioned in this article