पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने बिहार में एक निचली अदालत के जज के न्यायिक कार्य करने पर रोक लगा दी है, जो अपने अटपटे आदेशों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. हाईकोर्ट सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को जारी एक प्रशासनिक आदेश में अदालत ने मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Jhanjharpur sub-division of Madhubani district) के रूप में पदस्थ अविनाश कुमार को अगले आदेश तक कोई न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्देश दिया.
बिहार के मोतिहारी में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता की हत्या, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
निचली अदालत के न्यायाधीश ने कुछ दिन पहले छेड़खानी के एक आरोपी को जमानत देते हुए यह शर्त निर्धारित की थी कि वह पश्चाताप करने के लिए अपने गांव में सभी महिलाओं के कपड़े धोएगा और इस्त्री करेगा.
बताया जाता है कि न्यायाधीश ने पहले भी अन्य मामलों में इसी तरह के अटपटे आदेश जारी किये थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)