बिहार : JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं मिली. लंबे समय से हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद के बाद यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार एनडीए में 5 दलों को जगह दी गई है.
बिहार:

 Lok Sabha elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. JDU ने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है और दल बदलकर पार्टी में आए दो नेताओं को टिकट दिया है. जद(यू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां यह घोषणा की. बता दें बीजेपी बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिली हैं. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है.

इन उम्मीदवारों को मिली टिकट

जेडीयू ने पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 3 सवर्ण जाति को टिकट दिया है. 1 अल्पसंख्यक और 1 हरिजन जाति को टिकट दिया है. जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-

• भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)

• बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)

• गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)

• जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)

• झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा)

• कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी 

• मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव

• मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

• नालंदा- कौशलेंद्र

• पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

• सुपौल- दिलेश्वर कामत 

• वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)

4 प्रत्याशियों के नए नाम

शिवहर- लवली आनंद

सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

सिवाय- राजलक्ष्मी कुशवाहा

किशनगंज- मास्टर मुजाही 

इनका नेताओं का कटा टिकट 

काराकाट - महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई.

गया-विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.

Advertisement

सीतामढ़ी - सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर  राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी, 88.84% छात्राएं हुई उत्तीर्ण

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla