बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी कहे जाने वाले बिल्डर और जेडीयू नेता गब्बू सिंह के 31 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. रियल इस्टेट के अलावा गब्बू सिंह का होटल का व्यवसाय भी है. उनके आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी आज सुबह से ही चल रही है.
इसके बारे में पूछे जाने पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं हैं. बीजेपी अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ इन एजेन्सियों का दुरुपयोग करती रही है. उन्होंने कहा कि लोग जैसे कपड़ा बदलते हैं, वैसे ही बीजेपी इन एजेन्सियों से छापे मरवाती है.
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की इस रणनीति से वह दबाव में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी की कोई भी टैक्टिक्स काम नहीं आने वाली है. खबर है कि छापेमारी के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड से आयकर अधिकारियों की टीम पटना पहुंची है.
बता दें कि ललन सिंह हाल के दिनों में बीजेपी पर हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने पिछले दिनों बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने पर बीजेपी को पिछड़ा विरोधी बताया है. ललन सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार में नगर निकाय चुनावों में अति पिछड़ी जाति को आरक्षण देने के लिए आयोग के गठन की बात कहकर बीजेपी मामले को उलझाना चाहती है.