बिहार: हाई प्रोफाइल शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, पूर्व DSP का MBA ग्रेजुएट पुत्र निकला सरगना

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि जब गोपालगंज पुलिस हाजीपुर शहर में पहुंची तो पता चला कि इस हाई प्रोफाइल शराब रैकेट का मुख्य संचालक विनीत कुमार है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आरोपी एंबुलेंस के माध्यम से शराब की तस्करी करता था
नई दिल्ली:

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी बिहार में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी के हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अबतक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हाजीपुर के चिकनौटा मुहल्ले में रहने वाला एमबीए ग्रेजुएट विनीत पूरे गिरोह का सरगना है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के अनुसार विनीत के बड़े भाई और एमबीबीएस भाभी भी पहले ही शराब के मामले में जेल जा चुके हैं.

बताते चलें कि हाई प्रोफाइल शराब तस्करी का भंडाफोड़ करने में उस समय गोपालगंज पुलिस को सफलता मिली, जब कर्नाटक नंबर की एंबुलेंस को बरौली थाने की पुलिस ने एनएच 27 पर जब्त किया. गाड़ी में तीन तस्कर को 500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 27अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. हाजीपुर के चिकनौटा मुहल्ले से गोपालगंज पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार कर हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि जब गोपालगंज पुलिस हाजीपुर शहर में पहुंची तो पता चला कि इस हाई प्रोफाइल शराब रैकेट का मुख्य संचालक विनीत कुमार है. ये एमबीए ग्रेजुएट है और वो बेंगलुरु में पहले किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था. इस पर वैशाली जिले में धारा 420,और शराब से संबंधित दो मामले दर्ज है. 

Advertisement

मुख्य रैकेट संचालक गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई और उसकी एमबीबीएस भाभी को वैशाली जिले की पुलिस ने पहले ही शराब से जुड़े एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी विनीत कुमार के पिता डीएसपी रह चुके हैं. जिनका निधन हो चुका है.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के जो तस्कर इस रैकेट को शराब उपलब्ध करवाता थे,उसकी भी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस की गठित एक टीम को हरियाणा भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग

China में Covid Policy की आड़ में Xi Jinping के अधिकारी कर रहे ज़ुल्म की इंतहा, Leak Video में सामने आया सच

Advertisement

Video : प्रशांत किशोर की NDTV से खास बातचीत, बोले- "नीतीश मेरे पिता जैसे हैं, लेकिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Greater Noida Fire: Gaur City 2 के पास Furniture की दुकान में लगी भीषण आग
Topics mentioned in this article