सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी बिहार में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी के हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अबतक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हाजीपुर के चिकनौटा मुहल्ले में रहने वाला एमबीए ग्रेजुएट विनीत पूरे गिरोह का सरगना है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के अनुसार विनीत के बड़े भाई और एमबीबीएस भाभी भी पहले ही शराब के मामले में जेल जा चुके हैं.
बताते चलें कि हाई प्रोफाइल शराब तस्करी का भंडाफोड़ करने में उस समय गोपालगंज पुलिस को सफलता मिली, जब कर्नाटक नंबर की एंबुलेंस को बरौली थाने की पुलिस ने एनएच 27 पर जब्त किया. गाड़ी में तीन तस्कर को 500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 27अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. हाजीपुर के चिकनौटा मुहल्ले से गोपालगंज पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार कर हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया.
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि जब गोपालगंज पुलिस हाजीपुर शहर में पहुंची तो पता चला कि इस हाई प्रोफाइल शराब रैकेट का मुख्य संचालक विनीत कुमार है. ये एमबीए ग्रेजुएट है और वो बेंगलुरु में पहले किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था. इस पर वैशाली जिले में धारा 420,और शराब से संबंधित दो मामले दर्ज है.
मुख्य रैकेट संचालक गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई और उसकी एमबीबीएस भाभी को वैशाली जिले की पुलिस ने पहले ही शराब से जुड़े एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी विनीत कुमार के पिता डीएसपी रह चुके हैं. जिनका निधन हो चुका है.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के जो तस्कर इस रैकेट को शराब उपलब्ध करवाता थे,उसकी भी पहचान हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस की गठित एक टीम को हरियाणा भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-
बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग
Video : प्रशांत किशोर की NDTV से खास बातचीत, बोले- "नीतीश मेरे पिता जैसे हैं, लेकिन